त्याग का प्रकाश | Hindi Motivational Story
Tyag Ka Prakash Hindi Motivational Story
त्याग का प्रकाश
एक गांव में चारों ओर एक खबर फैली थी की एक बड़ा साधु गांव के बाहर एक पेड़ के निचे अपना एक आश्रम लगाया है। जो भी उनके पास अपनी समस्या लेकर जाता है, वह उनकी समस्या का समाधान करते है।उसी गांव में एक महिला रहती थी। जब यह बात उसकी कानो तक पहुंची, तो उसने दो-चार लोगों से साधु बाबा के बारे में पूछताछ की और जब उसे बाबा पर यकीन हो गया तो अगले ही दिन, वह अपने दश साल के बेटे को लेकर बाबा के पास पहुँच गया।
वहां जाकर उसने देखा की बाबा हर समस्या का समाधान कर रहे है। वह लोगों को इतनी अच्छी सलाह देते है की लोग उनकी बातो प्रभावित होकर खुद ही अपनी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते है। महिला साधु के पास पहुंची और बिनती करने लगी। उसने कहा, “हे महाराज, मुझे कुछ ऐसा उपाय बताइए की जिससे मेरा बेटा मिठाई खाना छोड़ दे। इसे मिठाई खाना बहुत अच्छा लगता है, मगर इसके पेट में कीड़े हो जाते है। यह बार-बार बीमार हो जाता है। डॉक्टर ने भी कहा है की जब तक यह मिठाई खाना नहीं छोड़ेगा, यह ठीक नहीं हो सकता। कृपया कर आप कुछ ऐसा उपाय बताए की यह मिठाई खाना छोड़ दे।”
महिला की बात सुनकर साधु सोच में पड़ गया। उसने महिला से कहा, “आप तीन दिन बार मेरे पास आए तभी मैं उपाय बताऊंगा।” महिला हैरान हो गई। उसे बहुत आश्चर्य हुआ। “जो साधु बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान चुटकियो में कर देते है, उसके लिए मेरी समस्या समाधान करने में तीन दिन लगेंगे।” यह सोचते हुए वह चुपचाप वहां से चली गई। तीन दिन बाद, महिला फिरसे साधु पास पहुंची। साधु ने उसे एक उपाय बताया। उस उपाय को अपनाकर महिला के बेटे ने मिठाई खाना बंध कर दिया। वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया।
कुछ दिनों बाद, महिला फिरसे साधु के पास पहुंची। साधु ने उसके बेटे के बारे में पूछा। महिला ने कहा, “आपकी कृपया से वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ है, मगर महाराज मुझे एक बात समझ नहीं आई की इन सबकी बड़ी सी बड़ी समस्याओं का समाधान आप तुरंत ही बता देते थे और मेरी छोटी सी समस्या का समाधान करने के लिए आपने मुझे तीन दिन बाद आने को कहा।” साधु मुस्कुराए और मुस्कुराते हुए कहा, “बेटी, दरहसल मैं भी बहुत मिठाई खाता था इसलिए मैंने तुम्हे तीन दिन बाद बुलाया ताकि पहले मैं मिठाई खाना छोड़ सकू, क्यूंकि जिस समस्या से मैं खुद ग्रस्त हूँ उसका समाधान मैं किसी और को कैसे बता सकता हूँ।”
साधु की बात सुनकर महिला चुप हो गई। उसे यह बात समझ में आ गई थी वास्तब में यह साधु एक बहुत बड़े त्यागी है क्यूंकि एक सच्चा ज्ञानी वही हो सकता है जिसने सारे लोभ -मोह -बंधन का त्याग किया हो। ऐसे ही व्यक्ति जीवन में कल्याण कर सकते है।
तो दोस्तों आपको यह कहानी “त्याग का प्रकाश | Hindi Motivational Story” कैसी लगी, निचे कमेंट करके जरूर बताए और अगर आप इसी तरह से और भी motivational stories हिंदी में पढ़ना चाहते है तो फिर इस ब्लॉग जो सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यबाद।
यह भी पढ़े:-
- यह कहानी बदल सकती है आपकी जिंदगी
- सोने की ईंट
- गर्भवती महिला की कहानी
- राजा और तोते की कहानी
- एक बौद्ध भिक्षु की कहानी
- गौतम बुद्ध की एक प्रेरक कहानी
Related Posts

पंडित जी की महानता | Motivational Story in Hindi

शार्क और चारा मछलियाँ | Shark Aur Chara Machliya Story in Hindi

घमंडी बाज की कहानी: Ghamandi Eagle Story in Hindi | Motivational Story in Hindi
About The Author
Sonali Bouri
मेरा नाम सोनाली बाउरी है और मैं इस साइट की Author हूँ। मैं इस ब्लॉग Kahani Ki Dunia पर Hindi Stories, Motivational Stories, Full Form, Meanning in hindi, और Courses से सम्बंधित आर्टिकल लिखती हूँ। हम आशा करते है कि आपको हमारी यह साइट बेहद पसंद आएगी।