Beggar and Buddha Story in Hindi
एक बार गौतम बुद्ध एक गांव में और सम्मोहित कर रहे थे। लोग अपने परेशानियों को लेकर उनके पास जाते और उनका हल लेकर ख़ुशी-ख़ुशी वहाँ से लौटते।उसी गांव में सड़क के किनारे एक गरीब व्यक्ति बैठा रहता था। और धर्मसभा में जाने वाले लोगों को ध्यान से देखता। उसे बड़ा आश्चर्य होता की लोग अंदर तो बड़ा दुखी चेहरा लेकर जाते है लेकिन जब वापस आते है तो बड़ा प्रसन्न दिखाई देते है। और यह चीजे देखकर वह गरीब व्यक्ति बहुत आश्चर्य चकित हुआ। उस गरीब को लगा की क्यों न वह भी अपनी समस्या बुद्ध के सामने रखे। मन में यह विचार लिए वह महात्मा बुद्ध के पास पहुँचा।
वहाँ जाकर उस दुखी गरीब व्यक्ति ने देखा की लोग पंक्तिभर खड़े होकर उन्हें अपनी समस्या बता रहे थे। और वह मुस्कुराते हुए सबकी समस्या हल कर रहे थे। जब उसकी बारी आई तो उसने सबसे पहले महात्मा बुद्ध को प्रणाम किया। उस गरीब आदमी ने बुद्ध से कहा, “भगवान, इस गांव में लगभग सभी लोग खुश है समृद्ध है फिर मैं ही क्यों गरीब हूँ।” इस पर भगवान बुद्ध मुस्कुराते हुए, “तुम गरीब और निर्धन इसलिए हो क्यूंकि तुमने आज तक किसी को कुछ नहीं दिया।”
आश्चर्य चकित होकर गरीब बोला, “भगवान, मेरे पास भला दुसरो को देने के लिए क्या होगा? मेरा तो खुद का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पाता है। लोगों से भीख मांगकर मैं अपना पेट भरता हूँ।” इस पर भगवान कुछ देर शांत रहे और फिर बोले, “तुम बहुत अज्ञानी हो। ओरो को बांटने के लिए भगवान ने तुम्हे बहुत कुछ दिया है। मुस्कराहट दी है, जिससे तुम लोगों में आशा का संचार कर सकते हो। मुँह से दो मीठे शब्द बोल सकते हो। दोनों हाथो से लोगों की मदद कर सकते हो। ईश्वर ने जिसे यह तीन चीजे दी है वह कभी दुखी और निर्धन नहीं हो सकता। निर्धनता का विचार आदमी के मन में होता है। और यह एक भ्रम है, इसे निकाल दो।” यह सुन उस आदमी का चेहरा चमक उठा।
तो दोस्तों यह कहानी हमें यह सीख देती है की दुखी और गरीब होना एक भ्रम है न की वास्तविकता। जैसा सोच रखते है हम वैसा बन जाते है।
तो दोस्तों यह था “एक गरीब आदमी और बुद्ध की कहानी | Beggar and Buddha Story in Hindi “ अगर इस कहानी से आपको कुछ सीख मिली हो कोई प्रेरणा मिली हो तो निचे कमेंट करके अपना विचार जरूर हमें बताए। और इस कहानी को अपने सभी प्रियजनों के साथ शेयर करें।
यह भी पढ़े:-
- भगवान बुद्ध और एक सर्प की कहानी | Best Motivational Story In हिंदी
- हमारे जीवन में दुःख का मतलब क्या है? – Gautama Buddha Motivational Story In हिंदी
- विश्व के सबसे अनोखी 3 प्रेरक कहानियाँ जो आपकी सोच बदल देगी | 3 Best Motivational Story In हिंदी
- दिल को छूने वाली 2 मोटिवेशनल स्टोरी | Most Heart Touching Motivational Story In हिंदी
- कल का इंतजार मत करो | 3 Best Motivational Story In हिंदी
- मुश्किलों से डटकर सामना करो | 3 Best Life-Changing Motivational Story In Hindi
Hello dosto, mera nam sonali hai or main is blog kahanikidunia.com par sabhi tarah ki kahaniya post karti hun. mujhe kahaniya padhna bohut accha lagta hai or sabko sunane ka bhi isliye main dusro ke sath bhi apni kahaniya is blog ke jariye sabse share karti hun.