Cracked pot Inspirational Story in Hindi
फूटा घड़ा और किसान
एक गांव में शाम नाम का एक किसान था। उसका एक छोटा सा खेत था। उस किसान के पास दो मिटटी के घड़े थे, जिससे वे रोज अपने खेत के लिए नदी से पानी लेकर आता था। लेकिन उनमे से एक घड़ा फुट चूका था। इसलिए जब किसान नदी से पानी लाता था, तब एक घड़े का पानी भरा हुआ रहता था और दूसरे घड़े का पानी आधा हो जाता था। इस बजह से फूटा घड़ा बहुत शर्मिंदा रहता था की वे आधा पानी ही घर पहुंचा पाता है।
दूसरे घड़े को इस बात का बहुत घमंड था, की वे पूरा का पूरा पानी घर पहुंचा था है। इसलिए वे घड़ा एकदिन फूटे घड़े से कहता है, “तुम आधा पानी लाकर मालिक का मेहनत बेकार कर देते हो। ” यह सुनकर फूटा घड़ा बहुत दुखी हो जाता है। किसान दोनों घड़े की बातें सुनकर फूटे घड़े से कहता है, ” तुम सिर्फ अपनी बुराई देख रहे हो। लेकिन मैं शुरू से ही उस बुराई के साथ छिपी अच्छाई को भी देख रहा हूँ। इसलिए मुझे कभी भी तुममे कमी दिखाई नहीं दी। तुम्हे ऐसा क्यों लगता है की तुम मेरे किसी काम के नहीं हो? जाने अनजाने में तुमने मेरी बहुत मदद की है। “
फूटा घड़ा कहता है, “पर वे कैसे मालिक? ” किसान कहता है, “हर रोज, जब हम नदी से पानी लेकर घर वापस आते है तो तुम्हारा आधा पानी उस जमीन पर गिरता है। जिससे वहां फूलो को उगने में मदद मिलती है। तो तुम कैसे कह सकते हो की तुम मेरे किसी काम के नहीं हो? ” फूटा घड़ा कहता है, ” इन सब में आपका फ़ायदा कैसे हुआ? ” किसान बोला, “असल में मैं अब खेती के साथ साथ उन फूलों को भी बेचने लगा हूँ। जिसे बेचकर मैं और भी अधिक पैसे कमा लेता हूँ। उस पैसे से मैं अपने खेत के लिए ज़ादा और अच्छे बीज खरीद लेता हूँ। यह सब तुम्हारे बजह से ही हो पाया है। इसलिए आज के बाद तुम अपने आप को कभी भी कम मत समझना।
शिक्षा – दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है, की हमें कभी भी किसी के हुनर का मजाक नहीं बनाना चाहिए, बल्कि उसकी अच्छाई को ढूंढकर उसे और निखारना चाहिए।
दोस्तों आपको यह मजेदार कहानी “फूटा घड़ा एक प्रेरणादायक कहानी | Cracked pot Inspirational Story in Hindi” कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और असेही प्रेरणादायक कहानियां पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।
- एक कौवे की कहानी | Motivational Story Of A Crow In Hindi
- जिंदगी की कीमत | Value Of Life A Motivational Story In Hindi
- एक बाज की प्रेरक कहानी | Motivational Story Of An Eagle In Hindi
- दो मित्र और भालू | Two Friends And A Bear Story In Hindi
- एक चित्रकार की कहानी | Motivational Story Of A Painter In Hindi
- सबसे बड़ा धन | Powerful Motivational Story For Success In Hindi
Hello dosto, mera nam sonali hai or main is blog kahanikidunia.com par sabhi tarah ki kahaniya post karti hun. mujhe kahaniya padhna bohut accha lagta hai or sabko sunane ka bhi isliye main dusro ke sath bhi apni kahaniya is blog ke jariye sabse share karti hun.